11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस-भाजपा से उम्मीद : रोशन गिरि

सिलीगुड़ी : गोरखालैंड अलग राज्य की मांग को लेकर हमारी वार्ता सफल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री तथा राष्ट्रपति को पत्र भेजा गया है. लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, नकवी, शहनवाज हुसैन आदि नेताओं से हमने बात की. हमारी छह सदस्यीय टीम तीन अगस्त से दिल्ली में रहकर गोरखालैंड के […]

सिलीगुड़ी : गोरखालैंड अलग राज्य की मांग को लेकर हमारी वार्ता सफल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री तथा राष्ट्रपति को पत्र भेजा गया है. लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, नकवी, शहनवाज हुसैन आदि नेताओं से हमने बात की.

हमारी छह सदस्यीय टीम तीन अगस्त से दिल्ली में रहकर गोरखालैंड के लिए जंग लड़ रही है. गोरखा अपनी मांग को लेकर पहाड़ पर अपनी सबकुछ गोरखालैंड के यज्ञ में आहूति करने के लिए तैयार है.

यह कहना है गोजमुमो महासचिव रोशन गिरि का. वे रविवार को दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने बताया कि भाजपा शीतकालीन सत्र में गोरखालैंड का मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया है.

आंदोलन और तेज होगा. हमारा लक्ष्य गोरखालैंड है. हम बंगाल के साथ नहीं रहना चाहते है. मुख्यमंत्री ने हमें जीटीए का झुनझुना देकर ठगा है. आंदोलन को दमन करने का कुचक्र चल रहा है. हमारी दिल्ली यात्रा सफल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें