कांग्रेस-भाजपा से उम्मीद : रोशन गिरि

सिलीगुड़ी : गोरखालैंड अलग राज्य की मांग को लेकर हमारी वार्ता सफल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री तथा राष्ट्रपति को पत्र भेजा गया है. लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, नकवी, शहनवाज हुसैन आदि नेताओं से हमने बात की. हमारी छह सदस्यीय टीम तीन अगस्त से दिल्ली में रहकर गोरखालैंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 12:26 AM

सिलीगुड़ी : गोरखालैंड अलग राज्य की मांग को लेकर हमारी वार्ता सफल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री तथा राष्ट्रपति को पत्र भेजा गया है. लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, नकवी, शहनवाज हुसैन आदि नेताओं से हमने बात की.

हमारी छह सदस्यीय टीम तीन अगस्त से दिल्ली में रहकर गोरखालैंड के लिए जंग लड़ रही है. गोरखा अपनी मांग को लेकर पहाड़ पर अपनी सबकुछ गोरखालैंड के यज्ञ में आहूति करने के लिए तैयार है.

यह कहना है गोजमुमो महासचिव रोशन गिरि का. वे रविवार को दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने बताया कि भाजपा शीतकालीन सत्र में गोरखालैंड का मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया है.

आंदोलन और तेज होगा. हमारा लक्ष्य गोरखालैंड है. हम बंगाल के साथ नहीं रहना चाहते है. मुख्यमंत्री ने हमें जीटीए का झुनझुना देकर ठगा है. आंदोलन को दमन करने का कुचक्र चल रहा है. हमारी दिल्ली यात्रा सफल रही है.

Next Article

Exit mobile version