दुर्गापुर : इसीएल के केंदा एरिया अंतर्गत सिदुली ओसीपी में एक होलपेक वाहन की चपेट में आने से रविवार को श्यामल मुखर्जी (59) नामक श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के विरोध में ओसीपी में कार्य कर रहे अन्य श्रमिकों ने कार्य ठप कर शव के साथ मृतक के आश्रित को नौकरी एवं मुआवजा की मांग पर ओसीपी अभिकर्ता प्रसंत कुमार एवं प्रबंधक आरकेबी सिंह का घेराव किया. प्रबंधन एवं श्रमिक संगठन के नेताओं के साथ बैठक के बाद अंडाल थाना के बनबहाल फांड़ी को शव को उठाने की अनुमति दिया गया और लगभग पांच घंटे बाद ओसीपी में कार्य चालू हुआ.
जानकारी के अनुसार सिदुली ओसीपी में एक होलपेक गाड़ी आगे पीछे किया जा रहा था, उसी दौरान पीछे से गुजर रहे फोरमेन श्यामल मुखर्जी होलपेक के चपेट में आ गये, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक दो माह बाद रिटायर्ड होने वाले थे. परिवार में मृतक की पत्नी के साथ एक बेटा और एक बेटी है. बेटा अमरीत मुखर्जी नेवी में है जबकि बेटी की शादी हो चुकी है.
बैठक में आइएनटीटीयूसी के हरेराम सिंह, नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, सीटू के दिलिप बनर्जी, इफ्टू के कन्हैया बरनवाल, यूसीएमयू के गोपीनाथ नाग आदि शामिल थे. बैठक में मृतक के एक सदस्य को तत्काल नौकरी व पंद्रह दिनों में सारा मुआवजा देने की बात तय हुई.