17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से र्दुव्यवहार के आरोप में कर्मी निलंबित

रानीगंज : इसीएल के सातग्राम एरिया अंतर्गत निमचा कोलियरी एजेंट कार्यालय के डिस्पैच विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मी को शादी का प्रस्ताव देने व अश्‍लील एसएमएस भेजने के मामले में पीड़िता द्वारा शिकायत किये जाने के बाद कोलियरी के सर्वे कर्मी सह स्थानीय केकेएससी शाखा सचिव इंद्रदेव मोदी को निलंबित कर दिया है. दूसरी […]

रानीगंज : इसीएल के सातग्राम एरिया अंतर्गत निमचा कोलियरी एजेंट कार्यालय के डिस्पैच विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मी को शादी का प्रस्ताव देने अश्‍लील एसएमएस भेजने के मामले में पीड़िता द्वारा शिकायत किये जाने के बाद कोलियरी के सर्वे कर्मी सह स्थानीय केकेएससी शाखा सचिव इंद्रदेव मोदी को निलंबित कर दिया है.

दूसरी ओर इस घटना की खबर पाकर सातग्राम एरिया केकेएससी सचिव तारकेश्वर सिंह ने निमचा कोलियरी जाकर अपने संगठन के कर्मियों के साथ बैठक कर इंद्रदेव मोदी से इस्तीफा लेकर केकेएससी के महासचिव हरेराम सिंह के पास मंजूरी के लिये भेज दिया.

घटना की जानकारी देते हुए निमचा कोलियरी एजेंट मदन मोहन कुमार ने बताया कि शनिवार को उक्त महिला कर्मी ने इंद्रदेव मोदी के विरुद्ध अश्‍लील हरकत गंदा मैसेज भेजने तथा तरह तरह से परेशान करने की शिकायत की थी. प्रबंधन मामले की जांच कर पाये गये साक्ष्य के आधार पर यह कार्रवाई किया.

उन्होंने बताया कि इंद्रदेव मोदी एक संगठन के दायित्व पद पर होते हुए इस तरह की हरकत किये जाने की जानकारी केकेएससी के अन्य प्रतिनिधियों को दी गयी है. तारकेश्वर सिंह का कहना है कि संगठन की गरिमा को देखते हुए केकेएससी ने यह कदम उठाया एवं इंद्रदेव मोदी से इस्तिफा पत्र लेकर संगठन के महासचिव के पास भेज दिया गया है. वहीं केकेएससी के महासचिव हरेराम सिंह ने बताया कि इस्तीफा मिला है.

मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर इंद्रदेव मोदी ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है.

संगठन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विरोधी संगठन ने साजिश के तहत इस तरह की हरकत किया है. उनपर लगाये गये आरोप पूरी तरह गलह है. उन्होंने अपने नेताओं को इसकी जानकारी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें