रेल टिकटों की कालाबाजारी बर्दवान का तूहिल गिरफ्तार

बर्दवान : आनेवाला दिन त्योहारों का होगा. इन दिनों खासकर ट्रेनों में पैसेंजरों की संख्या बहुत बढ़ जाती है. कई यात्रियों को तो चाहते हुए भी उचित टिकट नहीं मिल पाती है. ऐसे में अवैध कारोबार करने वालों का अपना उल्लू सीधा करने वालों को मौका मिल जाता है. इसके तहत विभिन्न बड़े स्टेशनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2013 12:30 AM

बर्दवान : आनेवाला दिन त्योहारों का होगा. इन दिनों खासकर ट्रेनों में पैसेंजरों की संख्या बहुत बढ़ जाती है. कई यात्रियों को तो चाहते हुए भी उचित टिकट नहीं मिल पाती है. ऐसे में अवैध कारोबार करने वालों का अपना उल्लू सीधा करने वालों को मौका मिल जाता है.

इसके तहत विभिन्न बड़े स्टेशनों से खासकर बंगाल आने वाली ट्रेनों की टिकट की मांग को देखते हुये काफी तादाद में टिकट बनाये जा रहे हैं. शनिवार को राउरकेला रेलवे सुरक्षा बल के सीआइडी टीम ने एक रेलवे टिकट माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

बंगाल के बर्धमान निवासी तुहिल दास (35) को गिरफ्तार किया गया है. युवक के पास से भारी मात्र में विभिन्न स्टेशनों से बंगाल आने के आरक्षित टिकट बरामद किये गये हैं. लगभग 21 हजार रुपये की आरक्षित टिकट 24 सौ रुपये नकद रुपये के साथ गिरफ्तार युवक ने बताया कि दुर्गा पूजादीपावली के मद्देनजर ट्रेन के आरक्षित टिकटों की मांग काफी होती है.

वर्तमान समय में भी बंगाल के टिकट काउंटरों पर टिकट आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता. जिस कारण ओड़िशा के राउरकेला से टिकट बनवा रहा था. राउरकेला आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार युवक को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version