रामघाट विवाद के 45 आंदोलनकारी आरोपों से होंगे बरी

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर ममता की तृणमूल सरकार ने वार्ड नंबर पांच के रामघाट के श्मशान में विद्युत शवदाह चुल्ही निर्माण के विवाद को लेकर अपनी धूमिल छवि सुधारने के लिए विवादों के कुल 45 आंदोलनकारियों को सभी आरोपों से बरी करने की कवायद शुरु कर दी है. यह कवायद उत्तर बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 7:22 AM
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर ममता की तृणमूल सरकार ने वार्ड नंबर पांच के रामघाट के श्मशान में विद्युत शवदाह चुल्ही निर्माण के विवाद को लेकर अपनी धूमिल छवि सुधारने के लिए विवादों के कुल 45 आंदोलनकारियों को सभी आरोपों से बरी करने की कवायद शुरु कर दी है.

यह कवायद उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने खुद शुरु की है. रामघाट आंदोलन के मुख्य हीरो महानंदा मंडल ने आज मीडिया के सामने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि रामघाट के श्मशान में सरकारी परियोजना क ा विरोध करने एवं काम बंद कराने क ो लेकर तृणमूल के दबाव में पुलिस ने सिलीगुड़ी थाना में कुल 45 आंदोलनकारियों के खिलाफ कई मामले दर्ज किये थे. इन सभी मामलों से आरोपियों को मुक्त कराने के लिए गौतम खुद आगामी 8 मार्च को रामघाट आकर सभी आरोपी आंदोलनकारियों से बातचीत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version