शहर में की गयी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. उक्त बातें पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. जितने भी टैक्सी व बस स्टैंड हैं, वहां पर मेटल डिटक्टर लगा कर जांच पड़ताल की जा […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. उक्त बातें पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. जितने भी टैक्सी व बस स्टैंड हैं, वहां पर मेटल डिटक्टर लगा कर जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि शहर के होटल, लॉज, रेस्टोरेंट व मॉल पर पुलिस की नजर है.
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है. श्री जयरमन ने कहा कि सुरक्षा का कमान सिलीगुड़ी के एडीसीपी ए रवींद्रनाथ को दिया गया है. पुलिस की स्पेशल टीमें भी बनायी गयी हैं, जो गलियों व मुहल्लाें में पेट्रोलिंग कर रही हैं. यहीं नहीं शहर में आने वाले सभी वाहनों की नाकाचेकिंग लगा कर जांच-पड़ताल भी की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपिल की है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति या समान को देखें, तो इसकी जानकारी पुलिस को दें.
कोई कभी भी 100 नंबर पर डायल कर अपनी शिकायत पुलिस को दे सकता है. पुलिस की मदद 24 घंटे मिलेगी. जहां भी को किसी प्रकार की दिक्कत हो, वह इसकी जानकारी पुलिस को दे सकता है. पुलिस तुरंत पहुंचेगी. श्री जयरमन ने कहा कि एयरपोर्ट, आइओसी व रेलवे स्टेशनों की भी सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी हैं. सुरक्षा में बम व डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है. सफेद पोशाक में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती शहर में की गयी है.