सिलीगुड़ी: पहाड़ पर बेमियादी बंद से लोग हलकान हैं. मंगलवार से एनबीएसटीसी की बस परिसेवा पहाड़ के लिए पुन: शुरू होगी. 72 घंटे का अल्टीमेटम मंगलवार को खत्म हो रहा है. आगे की रणनीति ममता बनर्जी तय करेंगी.
यह कहना है उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव का. आज पानीघाटा में तृणमूल कांग्रेस की ओर से शांति रैली का आयोजन किया गया था. मंत्री ने कहा कि पहाड़ पर लोगों को डरा-धमका कर रैली में शामिल किया जा रहा. बंद से आम लोग परेशान हैं. हम शांति और विकास चाहते हैं और गोजमुमो इसमें बाधा डाल रहा है. इस रैली में पहाड़ और डुवार्स के तृणमूल नेता विकास क्षेत्री, माणिक अरोड़ा, राजेन मुखिया, मनोज देवान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
दूसरी ओर, पहाड़ पर गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में तृणमूल और माकपा के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. इस संबंध में मंत्री गौतम देव का कहना है कि मुझे आमंत्रित करने का विमल गुरुंग को कोई अधिकार नहीं है. उसे सर्वदलीय बैठक बुलाने का अधिकार किसने दिया? वहीं दूसरी ओर, माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार ने कहा कि बगैर केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस बैठक का कोई मतलब नहीं है. बैठक राज्य सरकार को बुलानी चाहिए. वहीं सिक्किम विश्विविद्यालय के पूर्व उपकुलपति ने पहाड़ पर शांति व सद्भावना के लिए दार्जिलिंग मोड़ में पदयात्र की.