स्वतंत्रता दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

सिलीगुड़ी: नार्थ बंगाल मोटर डीलर्स एसोसिएशन (एनबीएमडीए) की ओर से 67 वें स्वतंत्रता दिवस पर विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.यह जानकारी संगठन के महासचिव शिव शंकर सरकार ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि शहर का यह सबसे पुरान मोटर डीलर्स एसोसिएशन है. 1958 में इसका गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2013 6:53 AM

सिलीगुड़ी: नार्थ बंगाल मोटर डीलर्स एसोसिएशन (एनबीएमडीए) की ओर से 67 वें स्वतंत्रता दिवस पर विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.यह जानकारी संगठन के महासचिव शिव शंकर सरकार ने प्रेस वार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि शहर का यह सबसे पुरान मोटर डीलर्स एसोसिएशन है. 1958 में इसका गठन हुआ. पूरे उत्तर बंगाल में 290 इसके सदस्य है. महासचिव ने बताया कि संगठन की ओर से बीच-बीच में समाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. संगठन की ओर से तीसरा रक्तदान और नवम स्वास्थ्य जांच शिविर है. शिविर में बाल रोग चिकित्सक, गायनो, दंत चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ रहेंगे. हम चाहते है इस शिविर का लाभ शहर को गरीब और जरूरत मंद लोग करे.

शिविर पानीटंकी मोड़ के पास सरकार गैरेज के पास संगठन के भवन में होगा. यह कार्यक्रम लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के साथ मिलकर किया जा रहा है. प्रेस-वार्ता में संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल, उपाध्यक्ष प्रियतोष चक्रवर्ती, कार्यक्रम संयोजक सैकत दे, हेमंत गिदड़ा, लायंस क्लब के अध्यक्ष रणवीर तालुकरदार सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version