22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस तिरंगे से पटा बाजार

सिलीगुड़ी: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में सभी लोग जुटे हैं. कॉलेजों, स्कूलों, सरकारी कार्यालयों के अलावा लोग अपने-अपने घरों में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी कर रहे हैं. लोग तिरंगे की खरीदारी जोर-शोर से कर रहे हैं. बाजार तिरंगे से पटा हुआ हैं. बाजार में छह फीट का भी तिरंगा उपलब्ध हैं. जहा देखों वहा […]

सिलीगुड़ी: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में सभी लोग जुटे हैं. कॉलेजों, स्कूलों, सरकारी कार्यालयों के अलावा लोग अपने-अपने घरों में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी कर रहे हैं. लोग तिरंगे की खरीदारी जोर-शोर से कर रहे हैं. बाजार तिरंगे से पटा हुआ हैं. बाजार में छह फीट का भी तिरंगा उपलब्ध हैं.

जहा देखों वहा पर तिरंगा ही दिख रहा है. बच्चें को तो खुशी का ठिकाना नहीं हैं. बच्चों में स्वतंत्रता का खासा उत्साह देखा जा रहा है. यहीं नहीं शहर में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रक्तदान शिविर से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाट्क मंचन का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी भी तैयारी चर रही हैं. सभी लोग स्वतंत्रता को लेकर काफी व्यस्त दिख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गुजरात मेंआतंकियोंकी घुसपैठ की खबर के बाद से तो पुलिस प्रशासन की नींद ही उड़ा दी है.

सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली हैं. शहर को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया हैं. सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए विशेष पुलिस की टीम का गठन किया गया हैं. टीम का गठन पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में की गयी हैं. पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट सीमावर्ती इलाकों से घिरे हैं. ऐसे में इसके सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी हैं. इसलिए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के सुबह मालागुड़ी स्थित पुलिस कमिश्नरेट में ध्वजारोहण किया जायेगा. इस अवसर पर पुलिस की ओर से कई कार्यक्रम भी पेश किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें