कोलकाता बाजार का सिलीगुड़ी शोरूम बंद
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सेवक रोड के सिटी मॉल के प्रथम तल पर स्थित कपड़ों का शोरूम कोलकाता बाजार ने अचानक अपने शोरूम का शटर बंद कर दिया. इसकी खबर मिलते ही मंगलवार की सुबह कोलकाता बाजार में काम करने वाले कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया और कोलकाता बाजार के साइन बोर्ड को तोड़ दिया. इसकी खबर […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सेवक रोड के सिटी मॉल के प्रथम तल पर स्थित कपड़ों का शोरूम कोलकाता बाजार ने अचानक अपने शोरूम का शटर बंद कर दिया. इसकी खबर मिलते ही मंगलवार की सुबह कोलकाता बाजार में काम करने वाले कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया और कोलकाता बाजार के साइन बोर्ड को तोड़ दिया. इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस कर्मचारियों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित कर्मचारियों ने पुलिस की एक न सुनी. कर्मचारियों का कहना था कि कोलकाता बाजार की ओर से पहले से कोई नोटिस नहीं दिया गया कि शोरूम को बंद किया जायेगा. साथ ही दो माह का सैलरी भी कर्मचारियों को नहीं मिली हैं.
कर्मचारी कलोल मजूमदार ने बताया कि सोमवार की रात को गार्ड को बंधक बना कर स्टोर के मैनेजर बबलू साह व आतिश सरकार ने शोरुम से सभी समान रात में ही निकाल ले गये. साथ ही स्टोर में ताला जड़ दिया. बबलू साह ने गार्ड का मोबाइल व पैसे की भी छिनताई कर ली हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 25 से 30 कर्मचारी बेरोजगार हुए है.
इन कर्मचारियों का दो महीने का सैलरी भी नहीं मिला है. कर्मचारियों का मांग है कि फिर से कोलकाता बाजार खुले. नहीं तो इनका आंदोलन शोरूम के सामने चलता रहेगा. वहीं दूसरी ओर कोलकाता बाजार के किसी भी अधिकारी से सम्पर्क नहीं हो पा रहा हैं. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जायेगी.