मंत्री ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया

हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के वार्ड संख्या 17 में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कृषि व विपणन मंत्री अरूप राय ने कहा कि जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता जिस तरह से काम कर रहे हैं, वह सराहनीय है. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 4:21 AM

हावड़ा : हावड़ा नगर निगम के वार्ड संख्या 17 में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने कहा कि जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता जिस तरह से काम कर रहे हैं, वह सराहनीय है.

उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से उपचुनाव पंचायत चुनाव में हमारे समर्थकों ने एक साथ मिल कर मेहनत करके जीत दिलाई है, उसी तरह से आगामी नगर निगम चुनाव में भी एकजुट होकर काम करने की जरूरत है, ताकि हावड़ा नगर निगम से वाममोरचा का सफाया किया जा सके.

श्री राय ने कहा कि 1984 से हावड़ा नगर निगम में वामो का बोर्ड है लेकिन शहर की हालत बद से बदतर है. सभा में सुप्रीति चटर्जी, निलय घोषाल, अरूपेश भट्टाचार्य, गौतम दत्ता के अलावा कई तृणमूल नेता उपस्थित थे. सभा का संचालन मध्य हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष चिरंजीलाल तिवारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version