बालुरघाट में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
बालुरघाट : स्वतंत्रता दिवस पर किसी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए दक्षिण दिनाजपुर जिले में पुलिस व बीएसएफ और सजग हो गयी है. आज से ही जिले के सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. आज बीएसएफ जवानों ने तत्परता के साथ विभिन्न वाहनों की तलाशी ली. साथ ही बीएसएफ जवानों ने […]
बालुरघाट : स्वतंत्रता दिवस पर किसी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए दक्षिण दिनाजपुर जिले में पुलिस व बीएसएफ और सजग हो गयी है. आज से ही जिले के सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गयी है.
आज बीएसएफ जवानों ने तत्परता के साथ विभिन्न वाहनों की तलाशी ली. साथ ही बीएसएफ जवानों ने सीमावर्ती इलाकों में गश्ती और मजबूत कर दिया है. दूसरी ओर जिला पुलिस की ओर से मंगलवार रात को विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान पुलिस ने एक देशी पिस्तौल समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना हक् कि विनोद चक्रवर्ती, विशु मिश्र व प्रताप महंत नामक तीन युवक मंगलवार रात को किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर शहर के सदरघाट इलाके से तीनों का धर दबोचा.
दूसरी ओर ठगी के आरोप में चकभृगु ग्राम पंचायत के पूर्व आरएसपी प्रधान उत्तम महंत को पकड़ने के लिए बालुरघाट थाना पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. लेकिन पुलिक की आने की खबर पाकर उत्तम महंत इलाका छोड़ कर भाग गया.