लावारिस सूटकेस से मालदा स्टेशन पर फैला आतंक

मालदा : गुवाहाटी–शियलदह डाउन कांचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में एक लावारिश सूटकेस को लेकर आतंक फैल गया. रेलवे पुलिस के संदेह पर सूटकेस को मालदा टाउन स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म में उतारा गया. सूटकेस में बम की अफवाह से हल्ला मच गया. सूटकेस की जांच के लिए रेलवे पुलिस का मेटल डिटेक्टर (बम नियंत्रक यंत्र) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 4:25 AM

मालदा : गुवाहाटीशियलदह डाउन कांचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में एक लावारिश सूटकेस को लेकर आतंक फैल गया. रेलवे पुलिस के संदेह पर सूटकेस को मालदा टाउन स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म में उतारा गया. सूटकेस में बम की अफवाह से हल्ला मच गया.

सूटकेस की जांच के लिए रेलवे पुलिस का मेटल डिटेक्टर (बम नियंत्रक यंत्र) बज उठते ही स्टेशन में आतंक छा गया. बम के संदेह पर रेलवे पुलिस ने खुफिया विभाग को सूचित किया. खबर मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ खुफिया विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से यात्रियों को हटा दिया गया. इसके बाद सूटकेश को जमीन पर रख कर कई घंटों तक जांच अधिकारियों ने जांच की. रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पहले प्रत्येक ट्रेनों की तलाशी ली जा रही थी. उसी दौरान डाउन गुवाहाटीसियालदह डाउन कंचनजंघा एक्सप्रेस की जनरल बॉगी की एक सीट के नीचे से उक्त सूटकेस बरामद किया गया.

मालदा टाउन स्टेशन के आरपीएफ कमांडेंट एस चौधरी ने कहा कि सुटकेस से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सुटकेस के अंदर मोबाइल चार्जर रहने के कारण मेटल डिटेक्टर बज उठा था. सूटकेस के अंदर से एक सीम कार्ड भी बरामद किया गया. सीम कार्ड के आधार पर मालिक को तलाशा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version