आंदोलन को दबाने के लिए की जा रही है धर–पकड़ : गिरि
दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोरचा के वरिष्ठ नेता व दार्जिलिंग नगरपालिका के नगर पार्षद शुभमय चटर्जी को मंगलवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, किसी पुराने मामले में पुलिस ने शुभमय चटर्जी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अभी तक लगभग 200 गोरखा जनमुक्ति मोरचा समर्थकों व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस के धर–पकड़ अभियान की निंदा करते हुए मोरचा के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि ने कहा है कि राज्य सरकार गोरखालैंड आंदोलन को दबाने के लिए धर–पकड़ अभियान चलवा रही है.
राज्य प्रशासन द्वारा वितरित किये जा रहे राशन के बारे में पूछे जाने पर रोशन गिरि ने कहा कि राज्य सरकार पहाड़वासियों को राशन देकर रिझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला. प्रशासन द्वारा वितरित किया जा रहा राशन जनता स्वीकार नहीं कर रही है.