भाजपा ने ममता के दिल्ली दौरे पर खड़ा किया सवाल

सिलीगुड़ी: भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल खड़ा किया है. भाजपा नेता तथा दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नौ महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आखिरकार इस बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गयी. वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:53 AM
सिलीगुड़ी: भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल खड़ा किया है. भाजपा नेता तथा दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नौ महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आखिरकार इस बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गयी.

वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री अहलुवालिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनें नौ महीने हो गये है और काफी पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर राज्य के विकास को लेकर बातचीत करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

इतने दिनों बाद आखिर किस कारण से वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गयी है. श्री अहलुवालिया ने आगे कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के विकास को लेकर केाई बातचीत की है तो वे लोग इसका स्वागत करेंगे. यदि ममता बनर्जी सारधा घोटाला मामला को दबाने या फिर सीबीआइ पर दबाव डालने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने गयी होंगी तो इसका कोई लाभ नहीं होगा. सारधा घोटाले में जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री फंसते जा रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि इस पार्टी के काफी लोग इस बंदरबाट में लगे हुए थे.

सीबीआइ मामले की सही जांच कर रही है और जो लोग भी इस मामले में दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. इससे पहले श्री अहलुवालिया ने दार्जिलिंग जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक भी की. इस बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष रथींद्र बोस सहित जिले के तमाम आला नेता उपस्थित थे. इस बैठक के संबंध में श्री अहलुवालिया ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की गयी. सिलीगुड़ी नगर निगम के कुल 47 वार्डो से 300 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. इन आवेदनों की जांच की जा रही है. आवेदनों के जांच के बाद उम्मीदवारों के नाम तय किये जायेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव हेतु भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version