भाजपा ने ममता के दिल्ली दौरे पर खड़ा किया सवाल
सिलीगुड़ी: भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल खड़ा किया है. भाजपा नेता तथा दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नौ महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आखिरकार इस बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गयी. वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे […]
वह यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री अहलुवालिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनें नौ महीने हो गये है और काफी पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर राज्य के विकास को लेकर बातचीत करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
सीबीआइ मामले की सही जांच कर रही है और जो लोग भी इस मामले में दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. इससे पहले श्री अहलुवालिया ने दार्जिलिंग जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक भी की. इस बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष रथींद्र बोस सहित जिले के तमाम आला नेता उपस्थित थे. इस बैठक के संबंध में श्री अहलुवालिया ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की गयी. सिलीगुड़ी नगर निगम के कुल 47 वार्डो से 300 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. इन आवेदनों की जांच की जा रही है. आवेदनों के जांच के बाद उम्मीदवारों के नाम तय किये जायेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव हेतु भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र की जायेगी.