बांग्लादेश में भारतीयों की हो रही हत्या के खिलाफ सिलीगुड़ी में उबाल

सिलीगुड़ी. बांग्लादेश में बार-बार भारतीयों की हो रही हत्या व हमले के खिलाफ आज सिलीगुड़ी में उबाल देखा गया. मानवाधिकार संस्था गणतांत्रिक मानवाधिकार संगठन (एपीडीआर) की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गयी. रैली कंचनजंघा स्टेडियम के नजदीक स्थित विकास घोष स्वीमिंग पुल के सामने से शुरु हुई जो अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:54 AM

सिलीगुड़ी. बांग्लादेश में बार-बार भारतीयों की हो रही हत्या व हमले के खिलाफ आज सिलीगुड़ी में उबाल देखा गया. मानवाधिकार संस्था गणतांत्रिक मानवाधिकार संगठन (एपीडीआर) की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गयी.

रैली कंचनजंघा स्टेडियम के नजदीक स्थित विकास घोष स्वीमिंग पुल के सामने से शुरु हुई जो अस्पताल मोड़, हाशमी चौक, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़, हिलकार्ट रोड समेत शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण किया. एपीडीआर के जिलाध्यक्ष अभिरंजन भादुड़ी ने कहा कि बांग्लादेश के अंतरकलह का खामियाजा भारतीयों को भुगतना पड़ रहा है.

बांग्लादेश में बार-बार भारतीयों पर हमले व हत्याएं जैसी वारदातें हो रही है. भारतीयों पर हमले रोकने के लिए भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से बातचीत करनी चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो दोनों देश क ा संबंध और खराब होगा. साथ ही दोनों देशों के बीच की खाई और बढ़ती जायेगी. रैली में जिला सचिव अखिल चक्रवर्ती, प्रदीपन गांगुली समेत बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version