नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे में मना स्वतंत्रता दिवस
सिलीगुड़ी: नॉर्थ फंट्रियर रेलवे कंस्ट्रक्शन हेड क्वार्टर्स में उत्साह पूर्वक 67वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जीएम/कन आरके सिंह ने तिरंगा झंडा फहराया और आरपीएफ जवानों ने सलामी दी. इस मौके पर श्री सिंह ने कंस्ट्रक्शन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से किये गये कार्यो व भविष्य की योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. समारोह के […]
सिलीगुड़ी: नॉर्थ फंट्रियर रेलवे कंस्ट्रक्शन हेड क्वार्टर्स में उत्साह पूर्वक 67वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जीएम/कन आरके सिंह ने तिरंगा झंडा फहराया और आरपीएफ जवानों ने सलामी दी.
इस मौके पर श्री सिंह ने कंस्ट्रक्शन ऑर्गेनाइजेशन की ओर से किये गये कार्यो व भविष्य की योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. इसमें कर्मचारियों के बच्चों ने गीत व नृत्य का कार्यक्रम पेश किया.
ड्राइंग व पेंटिंग्स प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को जीएम/कन ने पुरस्कृत किया. बाद में श्री सिंह ने मुख्यालय परिसर में नवनिर्मित एनेक्स का उद्घाटन किया.