गोरखालैंड के विरोध में 19 को बंगाल बंद
सिलीगुड़ी: गोरखालैंड की मांग असंवैधानिक है. एक सब डिवीजन को लेकर राज्य नहीं बनाया जा सकता. हम पिछले दो माह से सिलीगुड़ी की जनता से गोरखालैंड अलग राज्य की मांग के बारे में राय जानना चाह रहे हैं, लेकिन कोई भी इसके पक्ष में नहीं है. यह कहना है बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमेटी […]
सिलीगुड़ी: गोरखालैंड की मांग असंवैधानिक है. एक सब डिवीजन को लेकर राज्य नहीं बनाया जा सकता. हम पिछले दो माह से सिलीगुड़ी की जनता से गोरखालैंड अलग राज्य की मांग के बारे में राय जानना चाह रहे हैं, लेकिन कोई भी इसके पक्ष में नहीं है.
यह कहना है बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकुंद मजूमदार का. वह शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 1950 के भारत -नेपाल समझौता के अनुसार विदेशी नेपालियों को चिन्हित किया जाये. वहीं दूसरी ओर जन चेतना की ओर से भी गोरखालैंड की मांग का विरोध किया गया. समिति के अध्यक्ष देव प्रसाद कर ने बताया कि विदेशी नेपालियों के कारण असल नेपाली शिकार हो रहे है.