स्वाइन फ्लू : तृणमूल ने शुरू किया जागरूकता अभियान

जलपाईगुड़ी : जिले में स्वाइन फ्लूू के बढ़ते मामले को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के युवा संगठन युवा तृणमूल ने पूरे जिले में जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इस अभियान को चलाया जायेगा. इसके तहत विभिन्न वार्डो में जहां एक ओर आम लोगों को इस बीमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 1:02 AM
जलपाईगुड़ी : जिले में स्वाइन फ्लूू के बढ़ते मामले को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के युवा संगठन युवा तृणमूल ने पूरे जिले में जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इस अभियान को चलाया जायेगा.
इसके तहत विभिन्न वार्डो में जहां एक ओर आम लोगों को इस बीमारी से बचने के उपाय बताये जायेंगे, वहीं दूसरी ओर ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव भी विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा. रविवार से ही इस अभियान की शुरूआत होगी. युवा तृणमूल के अध्यक्ष सैकत चटर्जी ने कहा है कि स्वाइन फ्लू को लेकर लोगों में काफी आतंक है. आम लोग इस बीमारी को लेकर आतंकित न हों तथा उचित चिकित्सा करायें, इसी को ध्यान में रखकर इस अभियान की शुरूआत की गई है. यहां उल्लेखनीय है कि स्वाइन फ्लू के लक्ष्ण के दो मरीज जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
उसके बाद से ही जिले में आतंक का माहौल है. श्री चटर्जी ने बताया कि पिछले वर्ष इंसेफलाइटिस की बीमारी फैलने के दौरान भी इसी प्रकार का अभियान इन लोगों ने चलाया था. तब विभिन्न वार्डो में ब्लीचिंग पावडर के छिड़काव के साथ ही मच्छरनाशक तेल का छिड़काव किया गया था. उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी इसी प्रकार से इस अभियान को चलाने के लिए विभिन्न वार्डो में कमेटी का गठन किया जायेगा.
इस मुद्दे को लेकर शनिवार को युवा तृणमूल की एक बैठक होगी और विभिन्न वार्डो के लिए टीम का गठन किया जायेगा. इसके साथ ही विभिन्न वार्डो में जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भी जायेंगे और आम लोगों को इस बीमारी से बचने के तरीके बतायेंगे. श्री चटर्जी ने आगे कहा कि यह बीमारी गंदगी के कारण वायरस पैदा होने से फैलती है. इसलिए शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. साफ-सफाई की व्यवस्था करने के लिए नगरपालिका के चेयरमैन से भी उचित कदम उठाने की अपील की गई है.

Next Article

Exit mobile version