खुदारा प्याज विक्रेता बिगाड़ रहे हैं जायका!
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में जहां 40 रुपये प्रतिकिलो प्याज बिक रहा हैं, वहीं खुदारा प्याज विक्रेता मनमाने दाम में प्याज बेच रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, खुदारा बाजार में प्याज 60 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. ऐसे देखा जाये तो प्रति किलो 20 रुपये का अंतर आ रहा है. […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में जहां 40 रुपये प्रतिकिलो प्याज बिक रहा हैं, वहीं खुदारा प्याज विक्रेता मनमाने दाम में प्याज बेच रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, खुदारा बाजार में प्याज 60 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है.
ऐसे देखा जाये तो प्रति किलो 20 रुपये का अंतर आ रहा है. ऐसे में खुदारा प्याज विक्रेतओं की वजह से ही जायका बिगड़ रहा है. पर इस पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसका फायदा उठा कर खुदार प्याज व्यवसायी मजा लूट रहे हैं. वहीं लोगों के किचन से प्याज दूर ही हो गया.
प्याज के दाम के बारे में थोक प्याज के व्यवसायी मुन्ना साह ने बताया कि सिलीगुड़ी की थोक मंडी में प्याज 50 रुपये के भाव से ऊपर उठा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि शनिवार को मंडी में 40 रुपये प्रतिकिलो का भाव प्याज रहा. उन्होंने कहा कि खुदारा प्याज के व्यवसायी ही प्याज के भाव को बढ़ा रहे हैं. खुदारा व्यवसायी ही प्याज से लोगों को रुलाने का काम कर रहे हैं.