सिलीगुड़ी: 19 अगस्त को बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमेटी की ओर से गोरखालैंड की मांग के विरोध में बंद बुलाया गया हैं. जिसको असफल बनाने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस ने कमर कस ली हैं.
बंद को असफल बनाने के लिए शनिवार को पुलिस कमिश्नर ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक गुप्त बैठक की. जिसमें बंद को असफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंद को असफल बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी. खबर यह भी है कि पुलिस की स्पेशल टीम का भी गठन किया गया हैं.
जो बंद करने वाले दलों से निपटेगा. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर साफ शब्दों में कहा कि बंद को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सिलीगुड़ी में कोई बंद नहीं हैं. सभी स्कूल , कॉलेज, होटल व लॉज खुले रहेंगे. किसी को किसी प्रकार की दिक्कत हो वह पुलिस को इसकी जानकारी दे, पुलिस उसकी मदद करेगी.