12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानीफला पार्क का फिर से होगा पुनरुद्धार

आसनसोल/रूपनारायणपुर : वर्दवान के नवनियुक्त जिला शासक सौमित्रो मोहन के साथ नवनियुक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल की बैठक रविवार को माइथन स्थित मजूमदार निवास में हुयी. बैठक में पुलिस विभाग से कमिश्नरेट जोन के सभी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) एवं जिला प्रशासन की ओर से आसनसोल, दुर्गापुर के अतिरिक्त […]

आसनसोल/रूपनारायणपुर : वर्दवान के नवनियुक्त जिला शासक सौमित्रो मोहन के साथ नवनियुक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल की बैठक रविवार को माइथन स्थित मजूमदार निवास में हुयी.

बैठक में पुलिस विभाग से कमिश्नरेट जोन के सभी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) एवं जिला प्रशासन की ओर से आसनसोल, दुर्गापुर के अतिरिक्त जिलाशासक (एडीएम) और महकमाशासक (एसडीएम) उपस्थित रहे. इस बैठक को परिचय की औपचारिक बैठक की संज्ञा दी गयी.

जिला शासक श्री मोहन ने बताया कि ट्राफिक कानून व्यवस्था और श्रमिक समस्या पर पुलिस की चर्चा हुयी. रविवार की सुबह जिला शासक श्री मोहन बाराबनी के दौरे पर गये. जहां उन्होंने बीडीओ के साथ एक घंटे तक बैठक की. बैठक में सिर्फ मनरेगा का मुद्दा छाया रहा.

सभी को सौ दिन का कार्य मिले, इसे सुनिश्चित करने की सलाह दी. बैठक के बाद जिला शासक मंदिरा गांव में स्थित मनरेगा द्वारा तैयार की गयी सड़क का निरिक्षण किया. केलेजोड़ा में माइनोरिटी हॉट के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को जमीन तलाशने को कहा. निज भूमि, निज गृहप्रकल्प को बाराबनी में सफल बनाने का निर्देश दिया.

सालानपुर लौटने के दौरान पानी फला में पांच मिनट रुके और निर्मल सजलधारा प्रकल्प का निरिक्षण किया. यहां हमेशा भूमि से गरम जल निकलता है. यह एक बहुत अच्छा पर्यटन केंद्र था.जहां वोटिंग रेस्टूरेंट,पार्क इत्यादि थे. लेकिन देखरेख की अभाव में सबकुछ बर्बाद हो चुका है.

अब यहां पर्यटक भी नही आते. निर्मल पार्क का निरिक्षण के उपरांत जिला शासक ने पुन: इस पार्क को पर्यटन केंद्र के रुप में स्थापित करने के लिये प्रस्ताव तैयार करने को कहा. जिला शासक सालानपुर से गुजरे, लेकिन कहीं रुके नहीं. सीधे माइथन स्थित मजूमदार निवास चले गये. रविवार होने के बावजूद भी सालानपुर बीडीओ कार्यालय जिला शासक के आगवानी के लिये खुला रहा. पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला शासक निकल गये.

शूटिंग का अभ्यास

पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल की उपस्थिति में रविवार को कमिश्नरेट के वेस्ट जोन के सभी पुलिस अधिकारियों ने बाथानबाड़ी फायरिंग रेंज में शुटिंग की अभ्यास की. श्री गोयल सभी को शूटिंग की विशिष्टता बताते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें