आसनसोल : निमचा रेलवे स्टेशन के पास आसनसोल वर्दवान पैसेंजर ट्रेन से गिर कर शेख नसकर की पत्नी परवीन बीबी (25)की मौत हो गयी. वह नदिया के कालीगंज स्थित गोकुलनगर के बेगा की रहने वाली थी.
जीआरपी ने उसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार परवीन ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी होकर बादाम खा रही थी. इसी क्रम में संतुलन खोने से वह गिर गयी.
दूसरी ओर दुर्गापुर रेल स्टेशन पर आसनसोल बर्दवान पैसेंजर से गिर कर शनिवार शाम को सरफुद्दीन मलिक (53) की मौत हो गयी. वह गलसी के खानो ग्राम के दक्षिण मुसलिम पाड़ा के निवासी थे.