14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मेरे पास रु पया है, पैसा है, बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है, मेरे पास प्याज है’

आसनसोल : 93.5 एफएम रेडियो पर निवेश के लिए सुझाव आता है. उसमें कहा जाता है कि यदि निवेश करना है तो सोना या किसी कंपनी के शेयर में न करें, प्याज में करेंगे, क्योंकि उसकी कीमत 15 हजार रुपये किलो होनेवाली है. यह व्यंग्य पिछले छह माह से चल रहा है. लेकिन हर किसी […]

आसनसोल : 93.5 एफएम रेडियो पर निवेश के लिए सुझाव आता है. उसमें कहा जाता है कि यदि निवेश करना है तो सोना या किसी कंपनी के शेयर में करें, प्याज में करेंगे, क्योंकि उसकी कीमत 15 हजार रुपये किलो होनेवाली है.

यह व्यंग्य पिछले छह माह से चल रहा है. लेकिन हर किसी के जीवन में प्रमुखता से शामिल फेसबुक भी इसमें पीछे नहीं है. बानगी देखियेसगाई की अंगूठी में अब सोने या हीरे की नहीं बल्कि प्याज को सजाया जा रहा है. प्याज इतना कीमती हो गया है कि अब इसे शादी और सगाई के उपहार में दिया जा रहा है.

कुछ ऐसे ही अल्फाज नजर रहे हैं फेसबुक पर. प्याज की बढ़ती कीमत की चर्चा सिर्फ सड़कों और नुक्कड़ों पर ही नहीं बल्कि फेसबुक पर भी जम कर हो रही है. तरह तरह के वाल पोस्ट और कमेंट प्याज की बढ़ती कीमतों के बारे में किया जा रहा है.

फेसबुक पर प्याज की महंगाई की वजह से एक प्याज वाली रिंग भी बनायी गयी है. यह फोटो काफी शेयर और लाइक किया जा रहा है. प्रकाश कुमार ने लिखा है कि प्याज की कीमत के कारण अब ये डायलॉग सही हैये प्याज मुङो दे दे ठाकुर’. जया कुमारी कहती हैं कि अब प्याज खाने पर भी आंसू रहे हैं.

मोहन ठाकुर ने लिखा कि जितने पैसे में पूरी सब्जी जाती थी अब उतने में सिर्फ प्याज रहा है. प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी साफ दिख रहा है.

अनु कुमारी ने लिखा है कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. कभी डीजल तो कभी पेट्रोल तो कभी राशन का सामान महंगा होता है अब प्याज की बारी है. यह रु ला रु ला कर लोगों की जेबें ढीली कर रही है. सुनील कुमार मिश्र ने पोस्ट किया है, जिसपर लिखा हैवही आदमी आज सबसे अधिक अमीर है जिसके पास प्याज है’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें