बीएसएफ जवानों को बहनों ने बांधी राखी

सिलीगुड़ी : ब्राइट एकेडमी की ओर से रविवार को फुलबाड़ी, 93 बटालियन में ‘रक्षा बंधन सेलेब्रेशन’ का आयोजन किया गया था. ब्राइट एकेडमी, पंजाबी पाड़ा, प्रधान नगर व खालपाड़ा के छात्रों व शिक्षिकाओं ने इस आयोजन में भाग लिया. बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट असीम विश्वास, रवि रंजन, एन के झा, इंसपेक्टर आर के रौशन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2013 1:43 AM

सिलीगुड़ी : ब्राइट एकेडमी की ओर से रविवार को फुलबाड़ी, 93 बटालियन में रक्षा बंधन सेलेब्रेशनका आयोजन किया गया था. ब्राइट एकेडमी, पंजाबी पाड़ा, प्रधान नगर खालपाड़ा के छात्रों शिक्षिकाओं ने इस आयोजन में भाग लिया.

बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट असीम विश्वास, रवि रंजन, एन के झा, इंसपेक्टर आर के रौशन ने इस आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया. शिक्षिका गुरप्रीत कौर, पंपा चक्रवर्ती, चंदना चक्रवर्ती ने जवानों को राखी बांधकर काफी प्रसन्न थी. निदेशक संदीप घोषाल ने बताया कि ये जवान सीमा पर तैनात होकर हमारी रक्षा करते है. यह रक्षा धागा उन्हें सुरक्षित रखें. बस इसी कामना से हमने यह पर्व मनाया.

Next Article

Exit mobile version