युवा कांग्रेस बंद के विरोध में निकालेगी रैली
सिलीगुड़ी : सोमवार को बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमेटी द्वारा बुलाये गये बंद के खिलाफ दार्जिलिंग जिला लोक सभा, युव कांग्रेस की ओर से संप्रीति रैली निकाली जायेगी. कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने कहा कि बंद से पहाड़ और समतल के रिस्ते और कड़वे होंगे. इससे किसी को लाभ नहीं होगा. हम […]
सिलीगुड़ी : सोमवार को बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमेटी द्वारा बुलाये गये बंद के खिलाफ दार्जिलिंग जिला लोक सभा, युव कांग्रेस की ओर से संप्रीति रैली निकाली जायेगी. कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने कहा कि बंद से पहाड़ और समतल के रिस्ते और कड़वे होंगे.
इससे किसी को लाभ नहीं होगा. हम सुबह 11 बजे बंद के विरोध रैली निकालेंगे, जिसमें भारी संख्या में हमारे कार्यकत्र्ता भाग लेंगे.