सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी का बहुचर्चित एसजेडीए घोटाला मामाले में पुलिस ने चार्जशीट को तैयार करने में जुट गई हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसजेडीए के पूर्व चेयरमैन व सिलीगुड़ी के विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य व एसजेडीए के पूर्व सीईओ व मालदा के डीएम जी किरण कुमार, विधायक शंकर मालाकार आदि लोगों से पूछताछ के बाद भी दर्जनों लोगों से पूछताछ हो चुकी हैं.
अब तो पुलिस उक्त मामले की चार्जशीट बनाने की तैयारी कर रही हैं. पुलिस के एक आलाधिकारी ने बताया कि पुलिस इस मामले का चार्जशीट सितंबर में अदालत में पेश कर देगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक या दो दिग्गज लोगों की गिरफ्ती भी हो सकती हैं. अभी तो वह लोग शक के घेरे में हैं.
यदि उन पर आरोप तये हुए तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती हैं. मालूम हो कि विगत महीने एसजेडीए में करोड़ों रुपये का मामला प्रकाश में आया था. उक्त मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं.