सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी की डीआरआइ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी जंक्शन से पांच लाख रुपये के जाली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं.
गिरफ्तार युवक का नाम शत्रुधन कुमार बताया गया हैं. जाली नोटों में सभी नोट एक हजार रुपये के हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शत्रुधन जाली नोट बिहार लेकर जाने की योजना बना रहा था. इसी दौरान इसकी खबर डीआरआइ को लग गयी.
आरआइ की ओर से छापेमारी कर जाली नोटों के साथ शत्रुधन को गिरफ्तार कर लिया गया. शत्रुधन ने डीआरआइ को बताया की वह जाली नोट बिहार के छपरा ले जाने की योजना में था. उसने खुलासा किया है कि इसके पहले भी वह कई बार जाली नोट बिहार में ले गया हैं.
उसने बताया है कि उसे मालदा से कोई उसे जाली नोट देता है. जिसे वह मालदा से लेकर सिलीगुड़ी आता है और यहां से बिहार लेकर जाता हैं.
हालांकि उसने कहा कि मालदा में जो उसे जाली नोट देता है उसके बारे में शत्रुधन के पास कोई जानकारी नहीं हैं. यहां तक की वह उसका पूरा नाम भी नहीं जानता हैं. डीआरआइ पूरे मामले की जांच में जुटी हैं.