पहाड़ में ‘घर के भीतर जनता’ आंदोलन आज
गोरखालैंड एक्शन कमेटी का रुख सख्त 20 से 23 अगस्त तक ‘सड़क पर जनता’ आंदोलन होगा हालात से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर दार्जिलिंग : गोरखालैंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के एलान पर पहाड़ में सोमवार को ‘घर के भीतर जनता’ आंदोलन होगा. यह आंदोलन सिर्फ एक दिन के लिए होगा. एक्शन कमेटी […]
गोरखालैंड एक्शन कमेटी का रुख सख्त
20 से 23 अगस्त तक ‘सड़क पर जनता’ आंदोलन होगा
हालात से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर
दार्जिलिंग : गोरखालैंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के एलान पर पहाड़ में सोमवार को ‘घर के भीतर जनता’ आंदोलन होगा. यह आंदोलन सिर्फ एक दिन के लिए होगा. एक्शन कमेटी ने 20 से 23 अगस्त तक ‘सड़क पर जनता’ आंदोलन का एलान किया है.
इस दौरान गोरखालैंड की मांग में लोग सड़कों पर होंगे. धरना–प्रदर्शन हो सकता है. कमेटी के सूत्रों के अनुसार, आंदोलन तेज करने के लिए पहाड़ से चाय और लकड़ी की निकासी रोकने पर भी विचार किया जा रहा है. हालांकि इस दिशा में अभी फैसला नहीं लिया गया है. उधर, पहाड़ में शांति व कानून–व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न इलाकों में अर्ध सैनिक बलों को उतारा गया है.
अलग गोरखालैंड के लिए आंदोलन को देखते हुए राज्य सरकार ने 12 कंपनी अर्ध सैनिक बलों की मांग की थी. शनिवार को दाजिर्लिंग के विभिन्न हिस्सों में एसएसबी की चार कंपनियां और सीआरपीएफ की दो कंपनियां उतारी गयीं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.