गोरखालैंड की मांग के खिलाफ आज बंद

पुलिस आयुक्त ने कहा–बंद समर्थकों पर होगी कार्रवाई सिलीगुड़ी : गोरखालैंड की मांग के विरोध में सोमवार को बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओं कमेटी की ओर से बुलाये गये बंद को नाकाम करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. संस्था के सदस्यों ने साफ कर दिया है कि जबरन बंद नहीं किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2013 2:07 AM

पुलिस आयुक्त ने कहाबंद समर्थकों पर होगी कार्रवाई

सिलीगुड़ी : गोरखालैंड की मांग के विरोध में सोमवार को बांग्ला बांग्ला भाषा बचाओं कमेटी की ओर से बुलाये गये बंद को नाकाम करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. संस्था के सदस्यों ने साफ कर दिया है कि जबरन बंद नहीं किया जायेगा. उनका कोई सदस्य सड़क पर नहीं उतरेगा.

यह बंद स्वत:स्फरूत होगा. दूसरी ओर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर में पुलिस ने माइक से प्रचार कर सभी व्यवसायियों से दुकानें खोलने का आग्रह किया. पुलिस ने माइकिंग शहर के सभी गली ,मुहल्लों में किया. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि किसी हाल में शहर बंद नहीं रहेगा.

उन्होंने कहा कि बंद को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जयरमन ने कहा कि बंद समर्थकों को हंगामा करने से रोकने के लिए पुलिस की विशेष टीमें बनायी गयी हैं. उन्होंने कहा कि शहर के सभी शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे.

बंद को असफल बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी. पुलिस के साथ ही उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव भी सड़क पर उतर कर बंद को असफल बनायेंगे. ऐसे ही बहुत से संगठन है जो बंद को असफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version