समाजसेवी रामकिशन गोयल का अंतिम संस्कार संपन्न
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के नामी समाजसेवी, मारवाड़ी समाज के अगुवा नेता, आर्य समाज सिलीगुड़ी इकाई के संस्थापक व मारवाड़ी सामाजिक क्रांति परिषद के संस्थापक अध्यक्ष रामकिशन गोयल (84) अब नहीं रहे. ेउनकी मौत कल यानि रविवार को हो गई. वे काफी दिनों से बीमार थे. उन्होंने अपने पीछे पुत्र जय भगवान उर्फ भानू, योगेन्द्र, मनोज, कमल, […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के नामी समाजसेवी, मारवाड़ी समाज के अगुवा नेता, आर्य समाज सिलीगुड़ी इकाई के संस्थापक व मारवाड़ी सामाजिक क्रांति परिषद के संस्थापक अध्यक्ष रामकिशन गोयल (84) अब नहीं रहे. ेउनकी मौत कल यानि रविवार को हो गई. वे काफी दिनों से बीमार थे. उन्होंने अपने पीछे पुत्र जय भगवान उर्फ भानू, योगेन्द्र, मनोज, कमल, योगेश, पुत्री राज रानी, विमला, संतोष व पोते-नातियों व बहुओं से भरा-पूरा परिवार छोड़ गये.
विदित हो कि रामकिशन की पत्नी छोटी देवी की मौत भी मात्र कुछ दिनों पहले ही 26 फरवरी यानि गुरूवार को हुई थी. उनकी मौत भी बीमारी की वजह से हुई थी.
आज सिलीगुड़ी के खालपाड़ा के मंगतूराम रोड के गांधी मार्केट के नजदीक स्थित निवास से सुबह करीब 11 बजे रामकिशन की शव यात्रा निकली. रामघाट के श्मशान में उनको वैदिक रीति के अनुसार दाह-संस्कार किया गया और उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गये. समाजसेवी रामकिशन और भी कई सामाजिक संस्था व व्यापारिक संगठनों से जुड़े हुए थे. उन्होंने महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए भी काफी प्रयास किया. उनके प्रयास से ही सिलीगुड़ी में अग्रवाल महिला सिलाई स्कूल की नींव रखी गई. वे व्यापारिक संगठन सिलीगुड़ी मर्चेन्ट एसोसिएशन, दाजिर्लिंग सिलीगुड़ी गौशाला, हरियाणा संस्कृति परिषद, अग्रसेन भवन व अन्य कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े रहे.