भाजपा के जिला अध्यक्ष रथीन्द्र नाथ बोस ने उन्हें पार्टी का झंडा थमाकर भाजपा में स्वागत किया.माना जा रहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में वह वार्ड नंबर 31 से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.हालाकि पार्टी नेता अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं कह रहे हैं.भाजपा के जिला अध्यक्ष रथीन्द्र बोस ने बताया कि जोना बागची को टिकट देने पर अभी कोइ निर्णय नहीं हुआ है.उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 31 से और भी टिक ट के कइ दावेदार हैं.सभी के नामों पर विचार विमर्श किया जा रहा है.जोना बागची के उम्मीवारी पर भी चरचा की जायेगी.जब उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी तो उसमें सबकुछ साफ हो जायेगा.श्री बोस ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शीघ्र की जायेगी.
इसबीच जोना बागची ने पार्टी छोड़ने के बाद एक बार फिर तृणमूल कांग्रस पर करारा प्रहार किया.उन्होंने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस के अंदर रह कर वार्ड में गरीब लोगों के लिए कोई काम नहीं कर पा रही थी. इसी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2008 में ममता बनर्जी की सादगी तथा तृणमूल कांग्रेस के आदर्श को देखकर पार्टी में शामिल हुई थी, लेकिन अब यह पार्टी पहले वाली पार्टी नहीं रह गई है. तृणमूल कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं. वार्ड 31 सहित पूरे इलाके में तृणमूल के कुछ नेता माफियागिरी कर रहे हैं और जमीन के व्यवसाय की आड़ में लोगों को ठग रहे हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में रहते वह अपने वार्ड में कभी भी गरीबों के हित में काम नहीं कर पायी. उन्हें काम करने से रोका गया. उन्होंने आगे कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में भाजपा उन्हें टिकअ देगी या नहीं यह निर्णय पार्टी का है. वह भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर शामिल हुयी है और वह सिलीगुड़ी में सदैव ही भाजपा के हित में कार्य करती रहेगी.