जाम से सख्ती से निबटेंगे नये प्रधान

मैनागुड़ी: विरोधियों को साथ में लेकर मैनागुड़ी का विकास करने के लिए नये पंचायत प्रधान ने कमर कस ली है. विकास की खातिर सख्त कदम उठाने से भी वह पीछे नहीं हटेंगे. तृणमूल के नवनिर्वाचित प्रधान प्रणव दास ने कहा कि मैनागुड़ी में पेयजल का तीव्र संकट है. निकासी व्यवस्था भी बदहाल है. इन सबके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 8:46 AM

मैनागुड़ी: विरोधियों को साथ में लेकर मैनागुड़ी का विकास करने के लिए नये पंचायत प्रधान ने कमर कस ली है. विकास की खातिर सख्त कदम उठाने से भी वह पीछे नहीं हटेंगे. तृणमूल के नवनिर्वाचित प्रधान प्रणव दास ने कहा कि मैनागुड़ी में पेयजल का तीव्र संकट है.

निकासी व्यवस्था भी बदहाल है. इन सबके खिलाफ जल्द कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षियों के साथ बातचीत कर कामों की सूची तय की जायेगी. मैनागुड़ी की जाम की समस्या काफी पुरानी है. जाम के कारण लोगों को काफी पेरशानी उठानी पड़ती है.

जाम से निबटने के लिए कई बैठकें की गयीं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. जाम से निबटने के लिए अब कड़ा कदम उठाना होगा. मैनागुड़ी में स्थायी डंपिंग ग्राउंड की मांग काफी पुरानी है. शहर की गंदगी नदी में फेंके जाने के कारण जर्दा नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है. प्रधान प्रणव दास ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड के लिए जमीन की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version