बंद का नहीं रहा असर

सिलीगुड़ी: गोरखालैंड की मांग के विरोध में सोमवार को बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओं कमेटी की ओर से बुलाये गये बंद का असर नहीं रहा. शहर की सभी दुकानें खुली रहीं. बाजार में चहल-पहल रही. सभी शिक्षण संस्थान खुले रहे. शहर में पुलिस की विशेष चौकसी रही. यातायात भी समान्य रहा. बसें व सिटी आटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 8:47 AM

सिलीगुड़ी: गोरखालैंड की मांग के विरोध में सोमवार को बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओं कमेटी की ओर से बुलाये गये बंद का असर नहीं रहा. शहर की सभी दुकानें खुली रहीं. बाजार में चहल-पहल रही. सभी शिक्षण संस्थान खुले रहे. शहर में पुलिस की विशेष चौकसी रही. यातायात भी समान्य रहा. बसें व सिटी आटो भी चले. बंद का कोई प्रभाव नहीं दिखा.

इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है. बंद समर्थकों ने सड़क पर उतर कर नारेबाजी की. पर, पुलिस के आने के बाद बंद समर्थक भाग गये. विधान मार्केट, रेगुलेटेड मार्केट, सेठश्रीलाल मार्केट व हांगकांग मार्केट खुला रहा. खरीदारों की भीड़ देखी गयी. पुलिस ने बंद को पूरी तहर असफल बना दिया. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि बंद पूरी तरह से असफल रहा. शहर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं है. किसी भी गिरफ्तारी भी नहीं हुई है.

श्री जयरमन ने कहा कि बंद समर्थकों को हंगामा करने से रोकने के लिए पुलिस की विशेष टीमें शहर में तैनात थी. उन्होंने कहा कि शहर के सभी शिक्षण संस्थान , होटल , बस स्टॉप , बाजार खुले रहे. वहीं शहर में बंद के विरोध में तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गयी. कांग्रेस की रैली का नेतृत्व विधायक शंकर मालाकार कर रहे थे. वहीं टीएमसी की रैली का नेतृत्व मंत्री गौतम देव कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version