भाई दा को टिकट दिये जाने पर छह नंबर वार्ड टीएमसी में उबाल

समाजसेवी आलम खान के समर्थन में किया प्रदर्शन सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के छह नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा अरुप रतन घोष उर्फ भाई दा को टिकट दिये जाने पर वार्ड टीएमसी कमेटी में उबाल है. मंत्री गौतम देव आज दोपहर पार्टी मुख्यालय विधान भवन में उम्मीदवारों के नामों का एलान करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 8:42 AM
समाजसेवी आलम खान के समर्थन में किया प्रदर्शन
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के छह नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा अरुप रतन घोष उर्फ भाई दा को टिकट दिये जाने पर वार्ड टीएमसी कमेटी में उबाल है. मंत्री गौतम देव आज दोपहर पार्टी मुख्यालय विधान भवन में उम्मीदवारों के नामों का एलान करने के बाद जब उनके साथ चुनावी बैठक कर रहे थे तभी करीब दो बजे छह नंबर वार्ड के आक्रोशित सैकड़ों टीएमसी कार्यकर्ता दलबल के साथ मुख्यालय पहुंच गये और मंत्री का करीब 40 मिनट तक घेराव किया.
साथ ही समाजसेवी व टीएमसी नेता आलम खान के समर्थन में प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी भी की. बाद में चुनावी हालात को देखते हुए मंत्री को आलम खान के खेमे के लोगों से बातचीत करने के लिए मजबूर होना पड़ा. बातचीत के दौरान मंत्री ने इस मुद्दे को जिला कमेटी की बैठक में विचार करने व सुलझाने का आश्वासन दिया. आलम खान ने मीडिया को बताया कि पूरा वार्ड मेरे समर्थन में खड़ा है.
कल शाम को मंत्री के आह्वान पर इन मुद्दों पर उनके बंग्लों में बैठक भी हुई थी जहां सबों की मौजदूगी में भाई दा ने मंत्री से साफ-साफ कहा था कि वाम उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य के सामने वह नहीं जीत पायेंगे, अगर इस वार्ड से तृणमूल को जीतना है तो एकमात्र आलम खान को ही टिकट देनी चाहिए.
आलम खेमे के मो शमीम, अजय सोनी, मो राजू, मो साजन, आजाद खान, मो चांद ने कहा कि जिस समय छह नंबर वार्ड में टीएमसी का कोई अस्तित्व ही नहीं था और लोग टीएमसी के नाम से ही कतराते थे उस समय अकेले आलम भाई ने टीएमसी का यहां वजूद कायम करवाया. शमीम ने कहा कि आज इस वार्ड में अगर टीएमसी की तूती बोलती है तो इसकी वजह एकमात्र आलम भाई ही हैं. अजय सोनी ने कहा कि किसी भी कीमत पर भाई दा को छह नंबर वार्ड से लड़ने नहीं दिया जायेगा. अगर आलम भाई को टिकट नहीं दिया गया तो चुनाव बहिष्कार करने से भी बाज नहीं आयेंगे.