नेवटिया गेटवेल में खुला किडनी विभाग
सिलीगुड़ी: नेवटिया गेटवेल, उत्तरायण में किडनी विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ नेफ्रोलॉजी) खुला है. यहां पर किडनी से संबंधित बीमारियों का बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध है. विभाग में डायलिसीस यूनिट की सुविधा के साथ 12 बेड है. सिरो पॉजेटिव मामलों के लिए इलाज की विशेष सुविधा मौजूद है. इस विभाग में प्रशिक्षित तकनीशियन, दक्ष नर्स, फुल […]
सिलीगुड़ी: नेवटिया गेटवेल, उत्तरायण में किडनी विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ नेफ्रोलॉजी) खुला है. यहां पर किडनी से संबंधित बीमारियों का बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध है. विभाग में डायलिसीस यूनिट की सुविधा के साथ 12 बेड है. सिरो पॉजेटिव मामलों के लिए इलाज की विशेष सुविधा मौजूद है.
इस विभाग में प्रशिक्षित तकनीशियन, दक्ष नर्स, फुल टाइम नेफ्रोलॉजिस्ट उपलब्ध है. किडनी के इलाज के लिए सभी तरह के आधुनिक सुविधाओं से यह विभाग लैस है. विभाग के प्रमुख सलाहकार डॉ विशाल गोले का कहना है कि इस विभाग में किडनी रोगियों के लिए संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है. रोगियों को बेहतर चिकित्सा देने के लिए हमलोग लोग प्रतिबद्ध है.