‘माइ अर्थ, माइ ड्यूटी’ के तहत पौधारोपण

सिलीगुड़ी: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सिलीगुड़ी सेक्टर मुख्यालय में बावा की ओर से ‘माइ अर्थ,माइ ड्यूटी’ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बावा की अध्यक्ष मनोरमा कुवर चौहान कर रही थी. उन्होंने कहा कि कि सभी का कर्तव्य बनता है कि धरती को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पौधें लगाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 8:08 AM

सिलीगुड़ी: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सिलीगुड़ी सेक्टर मुख्यालय में बावा की ओर से ‘माइ अर्थ,माइ ड्यूटी’ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बावा की अध्यक्ष मनोरमा कुवर चौहान कर रही थी. उन्होंने कहा कि कि सभी का कर्तव्य बनता है कि धरती को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पौधें लगाये. उन्होंने उक्त कार्यक्रम के तहत सैकड़ों पौधे बीएसएफ कैंपस में लगाये गये.

उनके साथ और भी बावा की सदस्यों ने पौधारोपण किया. श्रीमती चौहान ने बताया कि माई अर्थ, माइ ड्यूटी कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के दिन से ही शुरु किया गया. जो 21 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण कैंपस में ही नहीं, पूरे सेक्टर इलाके में किया जा रहा हैं.

इस कार्यक्रम का लक्ष्य है धरती को हरा भरा बनाना. उन्होंने कहा कि बदल रही है धरती बदलिए अपनी सोच. तभी धरती स्वच्छ बन सकती हैं. उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों बावा की सदस्याएं शामिल हुई.

Next Article

Exit mobile version