मालीगांव: चार मई को डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली के बीच चलनेवाली 12435 डाउन राजधानी एक्सप्रेस में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.
चलती ट्रेन में ही नार्थ फ्रंटियर रेलवे के रंगिया डिवीजन के डीआरएम व अन्य अधिकारियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया.
यह अभियान रंगिया जंक्शन व न्यू बोंगाइगांव के बीच चला. टिकट चेकिंग अभियान के दौरान ट्रेन से आठ यात्रियों को बिना टिकट यात्र करते हुए पाया गया. इनसे जुर्माना के तौर पर 37670 रुपये वसूले गये. इस तरह का चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा.