सुशांत अध्यक्ष, सचिव बने सुरेन

बर्नपुर: सीटू से संबंधित बर्दवान जिला निर्माण कर्मी की हीरापुर पश्चिम लोकल कमेटी का कन्वेंशन रविवार की संध्या राधानगर रोड स्थित माकपा कार्यालय में संपन्न हुआ. जहां 15 सदस्यीय नयी कमेटी बनायी गयी. कमेटी में अध्यक्ष सुशांत बनर्जी व सचिव सुरेन प्रसाद दूबे को बनाया गया. कन्वेंशन का उद्घाटन सीटू नेता दिलीप घोष ने झंडोत्तोलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

बर्नपुर: सीटू से संबंधित बर्दवान जिला निर्माण कर्मी की हीरापुर पश्चिम लोकल कमेटी का कन्वेंशन रविवार की संध्या राधानगर रोड स्थित माकपा कार्यालय में संपन्न हुआ. जहां 15 सदस्यीय नयी कमेटी बनायी गयी. कमेटी में अध्यक्ष सुशांत बनर्जी व सचिव सुरेन प्रसाद दूबे को बनाया गया. कन्वेंशन का उद्घाटन सीटू नेता दिलीप घोष ने झंडोत्तोलन व संबोधित करके किया.

मौके पर निर्माण कर्मियों की समस्याओं समेत राज्य की स्थिति पर चर्चा की गयी. जहां छात्र नेता सुदीप्तो गुप्तो, सांता डंगाल निवासी मो. राजा कुरैशी व बर्नपुर की छात्र पुष्पा ठाकुर की मौत पर शोक प्रस्ताव किया गया.

कन्वेंशन में 75 प्रतिनिधि मौजूद रहे. संबोधित करते हुए श्री घोष ने कहा कि निर्माण कर्मियों की न्यूनतम वेतन मजदूरी (प्रति माह) 10 हजार रुपये, कारखानों में आउट सोर्सिग बंद करना, कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना होगा. महंगाई, जनविरोधी नीति व राज्य में अत्याचार व अशांती दूर करने की जरूरत है.

वर्तमान सरकार की रवैया जनता के प्रति सही नहीं. अवसर पर सारधा चिटफंड में सैकड़ों निवेशकों की राशि वापस करने व सारधा की सीबीआइ जांच करने की मांग की गयी. श्री घोष ने कहा कि शहर के साथ-साथ पूरे राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. पुलिस-प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. कन्वेंशन में प्रबोध मंडल, अशुतोष दास, असीन ख्वास आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version