सिलीगुड़ी: देश समेत सिलीगुड़ी में बुधवार को बहुत ही धूमधाम के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. बहनों ने अपने भाईयों के कलाई पर राखी बांध कर उनके लंबी आयु की कामना की. वहीं भाईयों ने अपनी बहनों को अच्छे उपहार दिये. हर जगह रक्षा बंधन की धूम रही. वहीं उत्तर बंगाल के विकास मंत्री गौतम देव को बुद्धभारती स्कूल की छात्रओं ने राखी बांधी. वेनस मोड में तृणमूल कांग्रेस महिला समिति के ओर से रक्षा बंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसमें मंत्री गौतम देव व विधायक रूद्रनाथ भटचार्य को महिलाओं ने राखी बांधी. बीएसएफ ,आर्मी व एसएसबी में भी बहुत ही धूमधाम के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. इस दौरान शहर में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
पिंकी ने रक्षा सूत्र बांध कर दिया शांति का पैगाम
एथलेटिक पिंकी प्रमाणिक ने बुधवार को भाई-बहन का पावन पर्व रक्षा बंधन पर दार्जिलिंग मोड में लोगों को राखी बांधी. राखी बांध कर पिंकी ने पहाड़ व समतल के लोगों को शांति व भाईचारा का संदेश दिया. उक्त रक्षा बंधन का कार्यक्रम नेताजी सुबाष आजाद हिन्द फाउंडेशन की ओर से आयोजीत किया गया था. रक्षा बंधन का कार्यक्रम सुबह से शाम तक चला. इस दौरान समतल व पहाड़ के लोगों को पिंकी ने राखी बांधी. पिंकी ने कहा कि इस बंधन से पहाड़ व समतल पर शांति फिर से आयेगी. सभी लोग एक है, और एक रहेंगे. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.