महिंद्रा च्वायस ने दिया कस्टमर सटिस्फेक्शन अवार्ड
सिलीगुड़ी: महिंद्रा फस्ट च्वायस विह्ल्स लिमिटेड ने वर्ष 2013 का कस्टमर सटिस्फेक्शन अवार्ड प्रदान किया. इसके तहत आदित्य मोटर्स के आदित्य पात्र को जोनल डीपीइपी विजेता (पूर्व) व श्रीजी आटोमोबाइल के राजेश बगड़िया कोलकाता को बेस्ट कस्टमर सटिस्फेक्शन अवार्ड से नवाजा गया. कंपनी की ओर से देश भर के डीलरों के बीच उनके बेहतर प्रदर्शन […]
सिलीगुड़ी: महिंद्रा फस्ट च्वायस विह्ल्स लिमिटेड ने वर्ष 2013 का कस्टमर सटिस्फेक्शन अवार्ड प्रदान किया. इसके तहत आदित्य मोटर्स के आदित्य पात्र को जोनल डीपीइपी विजेता (पूर्व) व श्रीजी आटोमोबाइल के राजेश बगड़िया कोलकाता को बेस्ट कस्टमर सटिस्फेक्शन अवार्ड से नवाजा गया. कंपनी की ओर से देश भर के डीलरों के बीच उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए यह अवार्ड प्रदान किया जाता है.
वर्ष भर जो डीलर बेहतर प्रदर्शन कर कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करता है, उसे ही इस अवार्ड के लिए चुना जाता है.
अवार्ड समारोह में महिंद्रा समूह के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा, राजीव दुबे सहित महिंद्रा फस्ट च्वायस विह्लस लिमिटेड के सीईओ नगेंद्र पाल्ले मौजूद रहे. इस अवसर पर आनंद महिंद्रा ने सभी विजेताओं को बधाई दी.