भाजपा प्रत्याशी सविता अग्रवाल के चुनावी दस्तावेज हुए गायब
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के 9 नंबर वार्ड की भाजपा प्रत्याशी सविता अग्रवाल का कल अचानक चुनावी दस्तावेज गायब हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल मच गया था. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद सभी दस्तावेज सही-सलामत मिल गये. सभी दस्तावेज सही-सलामत मिलने से सविता समेत उनके समर्थकों ने चैन की सांस ली. इस बाबत […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के 9 नंबर वार्ड की भाजपा प्रत्याशी सविता अग्रवाल का कल अचानक चुनावी दस्तावेज गायब हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल मच गया था. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद सभी दस्तावेज सही-सलामत मिल गये. सभी दस्तावेज सही-सलामत मिलने से सविता समेत उनके समर्थकों ने चैन की सांस ली. इस बाबत सविता का कहना है कि उसे इस तरह के किसी अनहोनी की आभास पहले से ही थी.
इसलिए वह पहले से ही चौकनी थी और वह अपने दस्तावेजों की कई प्रतिलिपि कॉपियां करवा कर सुरक्षित स्थान पर रख चुकी थी. इसलिए वह अपने दस्तावेज गायब होने के बावजूद जरा भी विचलित नहीं हुई. सविता का कहना है कि जब मुझपर अपने गुरु स्वामी पवन महाराज का बर्दहस्त प्राप्त है तो कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो की राजनीति ने मुङो बहुत कु छ सिखाया है.
अब कोई मेरे साथ ओछी राजनीति कर मुङो विचलित नहीं कर सकता. निगम बोर्ड गठन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि निगम पर भाजपा का बोर्ड होगा. पूर्ण बहूमत के साथ भाजपा निगम चुनाव जीतेगी. भाजपा में टिकट को लेकर मारामारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा पर लोगों का विश्वास बढ़ा है. इसलिए भाजपा के प्रति लोग अधिक आकर्षित हो रहे हैं. यहीं वजह है कि सभी 47 वार्डो में ही भाजपा की टिकट के लिए हौड़ मची है जो भाजपा के लिए एक अच्छा संदेश है. चुनाव से पहले ही भाजपा इन मुद्दों को आपसी बातचीत के जरिये सुलझा लेगी. विदित हो कि सविता अग्रवाल 2009 में निगम चुनाव कांग्रेस की टिकट पर 9 नंबर वार्ड से लड़ी थी और चुनाव जीतकर वार्ड पार्षद के साथ-साथ निगम में चेयरमैन एवं बाद में डिप्टी मेयर का दायित्व भी संभाली.