सिलीगुड़ी नगर निगम: चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी रौनक

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव का महासंग्राम 25 अप्रैल को होने जा रहा है. इसके लिए बीते 18 मार्च से शुरु हुआ नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन था. आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव की पत्नी शुक्ला देव ने भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की टिकट पर 17 नंबर वार्ड के नामांकन भरा. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:39 AM
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव का महासंग्राम 25 अप्रैल को होने जा रहा है. इसके लिए बीते 18 मार्च से शुरु हुआ नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन था. आज उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव की पत्नी शुक्ला देव ने भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की टिकट पर 17 नंबर वार्ड के नामांकन भरा.

इससे पहले वह अपने पति के साथ 17 नंबर वार्ड के कॉलेजपाड़ा स्थित अपने घर से पूरे तामझाम के साथ विशाल रैली निकाली. रैली में भारी तादाद में टीएमसी नेता, कार्यकर्ता व समर्थक के अलावा वार्ड वासी भी शामिल हुए. रैली शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण करते हुए सिलीगुड़ी कोर्ट पहुंची. यहां श्रीमती देव ने चुनाव अधिकारी को अपना नामांकन पत्र जमा दिया. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के दौरान वह काफी उत्साहित दिखी और पूरी जोश के साथ मीडिया का सामना कि या. उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अपने पति नहीं बल्कि अपने बलबूते व खुद के फै सले पर इस चुनावी अखाड़े में जोर-अजमाइश कर रही हैं. वह अपनी जीत को लेकर भी काफी निश्चिंत हैं. श्रीमती देव का कहना है कि चुनाव में जीत के लिए उसे अपने पति के नाम के सहारे की जरुरत नहीं है.

उसका खुद का छवि व वजूद पूरे वार्ड में कायम है. वहीं, मंत्री गौतम देव भी अपनी पत्नी के इस जोशिले बयान से काफी गदगद हुए और और अपनी पत्नी की जीत के अलावा निगम के सभी 47 वार्डो में से 40 वार्डो पर जीत का दावा किया. इसके अलावा नौ नंबर वार्ड के टीएमसी के युवा प्रत्याशी प्रदीप गोयल उर्फ कालू समेत कुल 11 वार्डो के टीएमसी प्रत्याशियों ने भी आज अपना परचा भरा. इसके अलावा भाजपा के टिकट पर 11 नंबर वार्ड की युवा प्रत्याशी श्रद्धा गोयल (अधिवक्ता) ने भी आज अपना परचा सिलीगुड़ी कोर्ट में चुनाव अधिकारी के समक्ष जमा किया. परचा जमा करने से पहले श्रद्धा ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी. वहीं, छह नंबर वार्ड के भाजपा के युवा प्रत्याशी राजू गुप्ता ने भी आज नामांकन पत्र जमा किया. उसने भी परचा जमा करने से पहले पूरे तामझाम के साथ अपने वार्ड से रंगारंग विशाल रैली निकाली.

रैली में भारी तादाद में राजू के समर्थक, शुभचिंतक व वार्ड वासी शामिल हुए. साथ ही भाजपा के कुल छह वार्डो (एक, दो, तीन, 45, 46 व 47 नंबर वार्ड) के चुनाव पर्यवेक्षक कन्हैया पाठक के नेतृत्व एक नंबर वार्ड की भाजपा प्रत्याशी मालती राय ने भी सिलीगुड़ी कोर्ट में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया. इसके अलावा अन्य राजनैतिक पार्टियों कांग्रेस व निर्दल प्रत्याशियों में परचा भरने को लेकर पूरे दिन होड़ मची रही. वहीं, परचा भरने में वाम मोरचा पहले ही बाजी मार चुका है. वाम के घटक दल माकपा, सीपीआइ, फारवर्ड ब्लॉक व आरएसपी के प्रत्याशियों ने कल तक ही परचा भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली थी.

Next Article

Exit mobile version