डकैती कांड में तीन गिरफ्तार
सिलीगुड़ी: प्रधाननगर डकैती कांड के अलावा वाहन तस्कर गिरोह का खुलासा प्रधाननगर थाना की पुलिस अलग-अलग मुहिम चलाकर किया है. सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा ने आज मीडियो को बताया कि बीते 21 मार्च यानी शनिवार को हुए एक डकैती के मामले में एक नंबर वार्ड के कुलीपाड़ा निवासी अर्जुन पोदार का […]
सिलीगुड़ी: प्रधाननगर डकैती कांड के अलावा वाहन तस्कर गिरोह का खुलासा प्रधाननगर थाना की पुलिस अलग-अलग मुहिम चलाकर किया है.
सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा ने आज मीडियो को बताया कि बीते 21 मार्च यानी शनिवार को हुए एक डकैती के मामले में एक नंबर वार्ड के कुलीपाड़ा निवासी अर्जुन पोदार का लड़का पिंटु पोदार (22), सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके का रहनेवाला कन्हैया पोद्दार उर्फ संतोष (28) एवं गुरुंग बस्ती निवासी मोहन झा का लड़का अरुण झा (32) को गिरफ्तार किया गया है. इनमें कन्हैया के घर से लुट का एक कीमती लेपटॉप बरामद हुआ है. इस मामले में जयगांव के एक दंपती सुंदन बर्देवा व उनकी पत्नी ने डकैती का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह की उसे काफी दिनों से तलाश थी. इस गिरोह के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं.
नशीला पदार्थ पिला कर लूटपाट
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, गिरफ्तार डकैतों ने पहले पीड़ित दंपती के साथ मेल-जोल बढ़ाया. बाद में एक होटल में उनके साथ ड्रिंक किया. ड्रिंक में कुछ मिलाकर अर्ध बेहोशी हालत में हथियार दिखाकर उनसे रुपये, लेपटॉप व अन्य किमती सामान लुट लिये. वहीं, अन्य मामले में वाहन तस्कर गिरोह का एक तस्कर फांसीदेवा के लिचुपोकरी निवासी मो तकबीर को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास चोरी का एक टाटा पिकअप बरामद हुई है. साथ ही पुलिस ने चोरी की एक मोटर साईकिल भी बरामद की है.