सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के करीब 250 ठेकेदारों को बकाया राशि पिछले पांच माह से लंबित है. इसे लेकर गुरूवार को ठेकेदारों ने मेयर गंगोत्री दत्ता के कार्यालय के सामने बैनर-पोस्टर के साथ जमकर बवाल काटा. संगठन के संयुक्त सचिव देवाशीष सिन्हा ने बताया कि हमारा बकाया राशि देने में नगर -निगम आनाकानी कर रही है.
यदि हमारा पैस जल्द से जल्द नहीं दिया जाता, तो हम वृहत्तर आंदोलन पर उतरेंगे. उन्होंने आगे बताया कि जब तक हमारा पैसा नहीं दिया जाता, हम कल से नगर निगम का कोई कार्य नहीं करेंगे. लोगों को होनेवाली असुविधा के लिए ठेकेदारों ने क्षमा मांगी है.