मालदा: मानिकचल ब्लाक में बांध टूट जाने से गोपालपुर गांव में गंगा नदी का पानी घुस गया. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत की कुल 14 से 15 गांव पूरी तरह से पानी में डूब गया है. 10 से 12 हजार लोग पानी में फंसे हुए हैं. आज सुबह जब लोग सो कर उठे तो चारों ओर पानी देख कर हैरान रह गये. अधिकांश लोगों ने गोपालपुर बांध पर शरण लिया है.
गंगा का जल स्तर 25.55 मीटर पर पहुंच गया. ऐसा पहले शायद ही देखा गया था. खतरे के निशान से उपर गंगा नदी बह रही है. गांव के पानी में डूब जाने की सूचना मिलते ही सबह डीएम जी किरण कुमार मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. बाद में उन्होंने बताया कि लोगों को गोपालपुर उच्च विद्यालय में रहने की व्यवस्था की जा रही है. रात में जनरेटर के माध्यम से रोशनी की व्यवस्था की जायेगी.
परिस्थिति से निपटने के लिए उन्होंने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. गांव के एक निवासी अब्दुल सलीम ने बताया कि सुबह चार बजे जब वह नमाज पढ़ रहे थे, तभी देखा कि तेज गति से पानी गांव में घुस रहा है. नमाज पढ़ कर वह घर पहुंचे व परिवार के लोगों को लेकर बांध पर पहुंच गये. उत्तर-पूर्व में भारी बारिश की वजह से गंगा नदी का पानी इसी समय कम नहीं होगा. बांध की मरम्मत भी ऐसे हालात में नहीं की जा सकती है. इसके लिए भी लोगों को इंतजार करना होगा.