सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल जल्द ही एजुकेशन हब होगा. यहां के छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं. शिक्षा से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है. पिछले सरकार ने युवाओं को भ्रमित किया. शिक्षण संस्थान को राजनीति का अड्डा बनाया. लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. हिंदी भाषी छात्रों के लिए हाथीघीसा में एक हिंदी कॉलेज खुलेगा. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का.
वें गुरूवार को एसजेडीए में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि चोपरा और मेखलीगंज में नये कॉलेज का निर्माण और कक्षायें शुरू हो गयी है.
धूपगुड़ी में महिला महाविद्यालय खुलेगा. मालदा, मानिकचक में नये कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन देखी जा रही है. खोरीबाड़ी में आईटीआई कॉलेज बनेगा. मालदा के डिसास्टर मैनेजमेंट विभाग के बुनियादी संरचना को मजबूत करने के लिए तीन करोड़ रूपया दिया जायेगा. यह सारे कार्य पूजा से पहले शुरू हो जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि पानीटंकी में लैंड कस्टम विभाग बनेगा.