ट्रक पलटने से दो श्रमिकों की मौत, सात लोग हुए घायल

मालदा : मिट्टी लदे एक ट्रक के पलट जाने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि इस दुर्घटना में 7 अन्य श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गये हैं. यह घटना शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे के आसपास इंगलिश बाजर थाना अंतर्गत गनीपुर गांव के निकट घटी. दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 8:25 AM
मालदा : मिट्टी लदे एक ट्रक के पलट जाने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि इस दुर्घटना में 7 अन्य श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गये हैं. यह घटना शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे के आसपास इंगलिश बाजर थाना अंतर्गत गनीपुर गांव के निकट घटी.
दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा मृतकों के शव एवं घायलों को बाहर निकाला.
सभी घायल श्रमिकों को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना के बाद से ही ट्रक का चालक और खलासी फरार है. पुलिस ने बताया है कि मृत श्रमिकों का नाम समीर मांझी (22) एवं अशोक मंडल (29) है. यह दोनों इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत गोपालनगर गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया है कि बागबाड़ी इलाके में मिट्टी लोड कर यह लोग ट्रक से मालदा शहर की ओर जा रहे थे. ट्रक में कुल 9 श्रमिक सवार थे. गनीपुर मोड़ इलाके में नियंत्रण खो जाने की वजह से ट्रक उलट कर गड्ढ़े में गिर गया. ट्रक और मिट्टी में दबने के कारण घटनास्थल पर ही दो श्रमिकों की मौत हो गई.
इंगलिश बाजार थाना के आईसी दिलीप कर्मकार ने बताया है कि इस दुर्घटना के बाद से ही ट्रक का चालक और खलासी फरार है. पुलिस दोनों को तलाश कर रही है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version