पहाड़वासियों को भूख से मरने नहीं दूंगा : गौतम

सिलीगुड़ी: गोरखालैंड अलग राज्य की मांग को लेकर पहाड़ में अशांति थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग भूख हड़ताल की धमकी दे रहे हैं, तो दूसरी ओर उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव पहाड़ पर जाकर राशन बांट रहे हैं. 48 घंटे का बंद बुलाने के बावजूद शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 8:03 AM

सिलीगुड़ी: गोरखालैंड अलग राज्य की मांग को लेकर पहाड़ में अशांति थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग भूख हड़ताल की धमकी दे रहे हैं, तो दूसरी ओर उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव पहाड़ पर जाकर राशन बांट रहे हैं. 48 घंटे का बंद बुलाने के बावजूद शुक्रवार को उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव मिरिक के सिंघुबुली बस्ती में राशन वितरित करने गये थे. उन्होंने बस्ती के 150 परिवारों को 10-10 किलोग्राम चावल, पांच-पांच किलो आटा और दो-दो किलो आलू प्रदान किया.

मंत्री गौतम देव ने बताया कि बंद से पहाड़ के लोग हलकान हैं. वे बंद नहीं चाहते हैं. पर्यटन, चाय और होटल उद्योग से जुड़े लोगों को हानि पहुंची है. विमल गुरुंग को भारतीय जनता पार्टी और माकपा उकसा रही है. हम शांति और विकास चाहते हैं. इसके साथ हम कोई समझौता नहीं चाहते.

मंत्री ने बताया कि राशन सामग्री पहाड़ पर और 20 जगहों पर वितरित की जायेगी. पहाड़ की जनता भूख से नहीं मरेगी. बंगाल सरकार उनके साथ है. इस अवसर पर जिला सचिव कृष्ण चंद्र पाल, राजेन मुखिया सहित तृणमूल समर्थक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version